Translate

Thursday, October 26, 2017

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

फिरोजाबाद।। जिला मुख्यालय पर महिला आॅगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने मानदेय को लेकर धरना प्रर्दशन किया जिसमें प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर बरसे और माॅगें पूरी न होने तक आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।  

महिला आॅगनबाड़ी कर्मचारी संघ की महिलाओं ले मानदेय को लेकर कलम बन्द हड़ताल की कार्यकत्रियों ने अपनी मांगो को लेकर सरकार पर बादा खिलाफी का आरोप व्यक्त किया। पिछली सरकार से ही अपनी मांगे 15 हजार आंगनवाड़ी मिनी आंगनवाड़ी का 10 हजार मानदेय और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियांे को 15 दिन का मानदेय चिकित्सा अवकाश,हर पाॅच साल में कुर्सी मेज,बैठने के लिए टाट पटी व मीटिंग हाॅल और कम्प्यूटर आॅपरेटर इत्यादि की मांग की ।वहीं इसी मंच पर  आंगनबाड़ी महिलाओं ने  पिछले कई धरना प्रर्दशन किए है। लेकिन वर्तमान सरकार से मानदेय बढ़ाने की काफी उम्मीद थी और महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की मांगो पर पानी फैरा जा रहा है।

No comments: