Translate

Wednesday, October 18, 2017

पम्मी की मम्मी के लिए सभा कर मांगे वोट

पम्मी की मम्मी के लिए सभा कर मांगे वोट

डोर टू डोर कन्वेसिंग कर की वोट की अपील

लखीमपुर खीरी। होने वाले नगर पंचायत के चुनाव में कस्बा खीरी से प्रत्याशी के रूप में खीरी विकास समिति के अध्यक्ष आमिर रज़ा 'पम्मी' की मम्मी नूरजहाँ बेगम के प्रत्याशी होने की घोषणा के बाद चुनावी अभियान में आज मुहल्ला मुगली टोला में डोर टू डोर सम्पर्क करने के बाद मरहूम नबी बख्श उर्फ़ बाबू जर्राह साहब के घर के पास एक सभा का आयोजन किया गया। हुई। सभा में बोलते हुए  खीरी विकास समिति के अध्यक्ष आमिर रज़ा ने कहा कि आज जो कस्बा खीरी की बदहाली है उसके ज़िम्मेदार यहां के वो रहनुमा है जो नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद कस्बे की कयादत करते वख्त यहाँ के लोगो की बुनियादी तालीम, चिकित्सा और रोजगार की तरफ तवज्जो तक नही दिया। आज फिर अरमान अंसारी का कस्बे की बदहाली और नेताओ पर कटाक्ष करते हुए पढ़ा गया गीत काफी सराहा गया। उसके बाद सभा को डॉ0 नज़र ने सम्बोधित करते हुए कस्बे की बदहाल शिक्षा, चिकित्सा, बेरोज़गारी पर रौशनी डालते हुए आने वाले चुनाव में सोच समझ कर वोट देने की बात कही।।सभा का संचालन डॉ0 एहराज ने ने किया। सभा में सैकड़ो लोग शामिल हुए।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: