Translate

Wednesday, October 25, 2017

किसानों की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को मानक व समयानुसार किसानों की शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश: मुख्य विकास अधिकारी

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को मानक व समयानुसार किसानों की शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने किसान भाईयों से कहा कि अनेक बीज एवं खाद पूर्ण रूप से उपलब्ध है जिन किसानों को पहले तीन साल मंे बीज मिलता था अब ऐसा नहीं है अब दूसरे साल में उस कृषक भाई जो बीज लेना चाहे वह ले सकता है। उन्होंने कहा कि जिन कृषकों का पंजीकृत हैं उन कृषकों को बीज में अनुदान भी मिलेगा। जिसमें  आधार, जोतवई बैंक खाते की फोटोकापी भी साथ में ले जायें, अनुदान राशि उनके खाते में दी जायेगी। उन्होंने सभी कृषक भाईयों से कहा कि खेत में नरई न जलायें नरई जलाने पर जमीन की उर्वरकता खत्म हो जाती है और हम लोगों जो अनाज से पोषक तत्व मिलने चाहिए वह पूर्ण रूप से नहीं मिल पाते हैं। नरई को जलाने की जगह खेत में ही गलने दें जिससे उर्वरकता शक्ति तथा अनेक तत्व के साथ-साथ अनाज की पैदावारी में बढ़ोत्तरी होती है। इस अवसर पर कृषक भाईयों ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि जनपद के अनेक केन्द्रों पर धान की खरीद नहीं हो रही है । मुख्य विकास अधिकार ने जिला खाद विपणन अधिकारी को निर्देश देते हुए पाया कि कुछ केन्द्रों का एग्रीमेंन्ट तथा मीलर्स की हरताल के कारण धान खरीद नहीं हो पायी अब केन्द्रों के एग्रीमेन्ट हो गये है तथा हरताल भी खत्म हो गयी है। अब जल्द ही धान खरीद शुरू हो जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि किसानों के धान का समर्थन मूल्य मिलना चाहिए किसी केन्द्र पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। यदि किसी केन्द्र से कोई शिकायत मिलती है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी केन्द्र पर बजट भी उपलब्ध है। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, एस0डी0ओ0एस0 सम्बन्धित अधिकारी सहित कृषक जितेन्द्र नाथ आर्य, दामोदर स्वरूप, फकीरे लाल, वीरपाल, बहादुर लाल, रामपाल, रामप्रसाद, लालजी आदि उपस्थित रहे।

No comments: