Translate

Saturday, October 21, 2017

कागजों में सिमट कर रह गया स्वच्छता का अभियान

कागजों में सिमट कर रह गया स्वच्छता का अभियान

आगरा।।वैसे तो सरकारें विकास की बातें करती हैं लेकिन जब धरातल पर नजर पड़ती है तो दावों की पोल खुलती ही नजर आती है ऐसा ही नजारा इस्लामनगर टेढ़ी बगिया का है जहां एक और दिवाली पर हर जगह रोनक और सफाई का माहौल है वही कई इलाके ऐसे हैं जो नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं जी हां हमारी पड़ताल में अपने कुछ इलाके ऐसे पाएं जहां गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है  जिनमें से अधिकतर मुस्लिम इलाकों का है  यहां की स्थिति बद से बदतर है क्या यही वजह है कि मुस्लिम होने का खजाना क्षेत्रीय इस्लाम नगर वासी भुगत रहे हैं और सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है जिसके कारण नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद भी-सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं देते हैं कैमरे की कैद में कुछ तस्वीरें कैद हुई हैं जो स्थिति  हकीकत  ही बयां कर रही हैं थाना एत्माद्दौला के टेडी बगिया इस्लाम नगर इलाके की घनी आबादी के क्षेत्र में इस कदर गंदगी फैली हुई है जहां आए दिन गाय आवारा जानवरों के मृत शरीर अस्थियां  सड़कों पर पड़ी नजर देखे जा सकते हैं जिनसे सड़ी गली होने के कारण उनमें से बदबू आना  भी लाजमी है साथ ही इकट्ठे कूड़े के ढेर और कीचड़ से इतनी गंदी बदबू आती है कि जिस से  लोगों मुंह ढक कर निकलना पड़ता है  इस स्थिति से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं इस्लामनगर टेढ़ी बगिया वासी  वही क्षेत्रवासियों का यह भी कहना है कि  अनेकों बार नगर निगम व प्रशासनिक अधिकारियों से लिखित में शिकायत की गई लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका स्थिति जस की तस बनी हुई है वहीं नगर निगम की उदासीनता के और जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही के कारण क्षेत्र की जनता को राम भरोसे छोड़ दिया गया है वही सबका साथ सबका विकास का नारा लगाने वाली भाजपा सरकार  ने भी इन से मुंह मोड़ लिया गया है वही स्वच्छता का अभियान भी कागजों में ही सिमट कर रह गया है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

No comments: