Translate

Saturday, October 28, 2017

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कार्तिक पूर्णिमा की ली जानकारी

 रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने आज यहां डलमऊ तहसील सभागार में कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर लगने वाले मेले तथा स्नानार्थियों को घाटों में अच्छी व्यवस्था सुलभ कराने के लिए मेले से सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से मेले आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये।
    जिलाधिकारी ने मेले स्थल पर एम्बुलेन्स, इमरजेन्सी किट, दवाईयां, डाक्टर्स की टीम, शौचालय, विद्युत, जनरेटर, पीने के लिए शुद्ध पानी, मंच व्यवस्था, गोताखोर, दुकानों के आवंटन, कंट्रोल रूम, क्रैन, पार्किंग स्थल, यातायात, सी0सी0टी0वी0, खोया-पाया स्थान बनाने आदि की व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की और मेले को पूरी तरह से सुरक्षित, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से युद्ध स्तर पर जुटने को कहा।बैठक में डी0एम0 ने घाटों पर तीर्थ यात्रियों को पूजा-पाठ कराने वाले पंण्डितों के साथ भी मीटिंग करने के भी निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने घाटों का निरीक्षण किया और जो कमियां देखी उसे दो दिन के अन्दर दूर करने को कहा।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: