Translate

Friday, October 20, 2017

60 वर्षीय वृद्ध की छत से गिरकर मौत

60 वर्षीय वृद्ध की छत से गिरकर मौत

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूंपुर हंस वाहिनी स्कूल के पास निवासी 60 वर्षीय रामबाबू पुत्र गोविन्दराम व उनके बेटे 18 वर्षीय नीरज को महिला शान्ति देवी जो नीरज की माँ है मौहल्लेवालों सत्यप्रकाश, महेशचंद्र संग जिला अस्पताल लेकर आई जहाँ अधेड़ रामबाबू को मृत घोषित कर दिया। जबकि नीरज मामूली रूप से घायल था। महिला शान्ति देवी का कहना था छत से नीचे गिर गए थे जिन्हें पकड़ते समय बेटा नीरज भी गिरकर घायल हो गया था। पोस्टमार्टम न करने की गुहार लगाई। जिसमे साथ आये मौहल्लेवालों ने भी जताते हुए अपने हस्ताक्षर रजिस्टर पर कर दिए। शव को परिजन बहुत जल्दी जल्दी घर ले गए। सोचने वाली बात यह है अधेड़ नीचे गिरा उसकी मौत हो गयी और बेटा गिरा वह मामूली रूप से घायल हुआ। इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं होती रहीं। यह सारी जानकारी रात्रिकालीन ड्यूटी पर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में तैनात फार्मासिस्ट ने दी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: