Translate

Saturday, October 21, 2017

डीएम अपने परिवार के साथ कमलापुर स्थित विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में पहुंचे यहां पर जीरो से दस वर्ष के बच्चों को आश्रय दिया

लखीमपुर-खीरी। दीपावली के पर्व पर बच्चों के चेहरे पर खुशी बिखेरने के इरादे से जिलाधिकारी आकाशदीप ने नई पहल की। जिलाधिकारी अपने परिवार के साथ दीपावली की पूर्व संध्या पर बेसहारा बच्चों के बीच पहुंचे। उनको खुशियां दी और कई घंटे साथ में रहे। जिलाधिकारी मां काली सेवा संस्थान द्वारा संचालित पुराने एसपी बंगले के निकट स्थित बालगृह बालक पहुंचे। यह पहला अवसर था जब इन अनाथ बच्चों के बीच कोई अधिकारी अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने पहुंचा। जिलाधिकारी को परिवार समेत देख बच्चे स्तब्ध रह गए। जिलाधिकारी और जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष उनकी पत्नी श्रीमती रश्मि सिंह ने बच्चों से बात की।दीपावली के पर्व पर उन्हें मिठाइयां, फल और अन्य सामग्री बांटी। तो सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। डीएम अपने परिवार के साथ कमलापुर स्थित विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में पहुंचे यहां पर जीरो से दस वर्ष के बच्चों को आश्रय दिया जाता है। इन बच्चों को भी मिठाइयां फल वितरित किए। बच्चों को पीने के लिए दूध का डिब्बा भेंट किया। बच्चों को जिलाधिकारी व उनकी पत्नी ने गोद में खिलाया भी। जिलाधिकारी के विशेष कार्याधिकारी कृष्णमोहन श्रीवास्तव, प्रोबेशन विभाग के लिपिक सुंदर लाल समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: