किराए के कमरे पर चलता था अवैध शराब का धंधा
आगरा। किराए के कमरे पर चलता था अवैध शराब का धंधा आबकारी टीम ने मारा शराब के अड्डे पर छापा, अड्डे से अन्तराजिय अवैध शराब के साथ सैकड़ो की संख्या में लूज ढक्कन भी बरामद, मनीष नाम का शराब तस्कर चढ़ा टीम के हत्थे, कैलाश रोड महादेव नगर रद्दी के गोदाम के पीछे चलता था शराब का कारोबार, राकेश यादव नाम के व्यक्ति का बताया गया है मकान, जेके कुलश्रेष्ठ उपेंद्र सिंह और ऐके मिश्रा के नेतृत्व में हुई कार्यवाई, थाना सिकन्दरा क्षेत्र का मामला।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment