Translate

Saturday, October 28, 2017

भागवत का श्रवण करना स्वर्ग की प्राप्ती का सुगम मार्ग

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । श्रीमद्भागवत कागजों पर उकेरी गयी वह अम्रत बूद है जिस स सुनने वाले इस संसार से तरह जाता है।यह अमृत वचन कहे यतीश शुक्ला ने वे लछमनपुर कछार में आयोजित कथा मंच से कहे।उन्होंने कहा वेद ब्यास ने संसार को वास्तव मे संजीवनी के रूप मे ही भागवत दी है। इससे पूत्र एक सौ इक्कीस कलश की कलश  यात्रा  निकाली गयी यजमान हरिश्चन्द्र वम्रा,पूत्र नगर विकाश मंत्री प्रेमलता कटियार,संजय वम्रा आदि मौजूद थे।

No comments: