सहायक खाद्द आयुक्त के नेतृत्व में छापेमारी हुई और एक टन राइस ब्रान मौके से बरामद
आगरा । मिलावटी ऑइल की सूचना पर एफएसडीए की मंडलीय टीम ने मारा छापा । बताते चले थाना एत्माद्दोला के श्री नगर कॉलोनी स्थित गोपाल ऑइल नाम से अजय अग्रवाल की फर्म है जहाँ सहायक खाद्द आयुक्त विनीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी हुई और एक टन राइस ब्रान मौके से बरामद किया गया साथ ही राइस ब्रान के लिए गए नमूने,डेढ़ टन राइस ब्रान किया सीज एफएसएसए आई द्वारा मिले लाइसेंस की भी होगी जांच ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment