Translate

Sunday, October 29, 2017

सिरसागंज नगर में वीरेद्रसिंह के नेत्रत्व में बाल्मिक समाज का एक प्रतिनिधि मन्डल उप जिलाधिकारी से मिला व ज्ञापन दिया

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के सिरसागंज नगर में वीरेद्रसिंह के नेत्रत्व में  बाल्मिक समाज का एक प्रतिनिधि मन्डल उप जिलाधिकारी से मिला व ज्ञापन दिया।
बाल्मीक समाज ने अपनी विकराल समस्या रखी नगर सिरसागंज में स्थापित मैरिज होम एवं व धर्मशालओ के मालिको व संचालको द्वारा वाल्मीक समाज को बेटा बेटियो की शादियो के लिए छूआ छूत की वजह से मैरिज होम एवं धर्मशालओ को किराये पर नही दिये जाते है उप जिलाधिकारी महोदय के सामने वाल्मीक समाज ने अपनी इस विकराल समस्या का स्थायी समाधान कराने की गुहार लगाई है गुहार लगाने वालो विमलकुमार वाल्मिक सुनील वाल्मीक राजेन्द्र वाल्मिक प्रवेश वाल्मिक रवि वाल्मीक दिनेश व्रहमजीत राजेश सुमित हीरा अजय वाल्मिक आदि लोग उपस्थित थे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: