फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना रामगढ क्षेत्र के सैलई रोड पर दो बाइके किसी वाहन से बीती रात भिड़ गयीं जिसमे अम्बे नगर सैलई निवासी 25 वर्षीय विपिन कुमार, सैलई निवासी 25 वर्षीय हाकिम सिंह और कश्मीरी गेट निवासी अजरूद्दीन घायल हो गए। जबकि थाना रामगढ़ क्षेत्र अब्बास नगर बारहबीघा निवासी 30 वर्षीय यायी पुत्र फैयाद की मौत हो गयी। इस बारे में थाना प्रभारी रामगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया बाइकें किससे टकराईं हैं ये तो अभी नहीं बता सकते। पर सड़क हादसा हुआ है जिसमे तीन घायल हैं और एक की मौत हो गयी है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment