Translate

Tuesday, October 17, 2017

डग्गेमार वाहन यात्री के लिए सुरक्षित नहीं

डग्गेमार वाहन यात्री के लिए सुरक्षित नहीं

फ़िरोज़ाबाद। त्यौहार आते ही डग्गेमार वाहनों में लूट का सिलसिला शुरू हो गया है। रात से सुबह तक चलने वाले ज्यादातर डग्गेमार वाहन यात्री के लिए सुरक्षित नहीं होते है जिसका जीता जागता उदाहरण आज तड़के सामने आया। बताते चले कि थाना जसराना के पारौली निवासी रक्षपाल सिंह पुत्र रतन सिंह शाक्य हरियाणा के हिसार में सब्जी बेचने का कार्य करता है। दिवाली को घर आने के लिए कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन से आज तड़के शिकोहाबाद पहुँचा। यहाँ एटा चौराहे पर एक मैजिक वाहन में तीन सवारियां बैठी देख वह भी जसराना के लिए बैठ गया। रक्षपाल ने बताया जैसे ही मैजिक आगे बढ़ी उसमे कुछ अन्य लोग भी रास्ते में सवार हो गए। फिर शुरू हुआ सवारियों से लूट का सिलसिला। एक सवारी से लूट कर उसे वनबारा रोड पर फेंक दिया तो दूसरी को कहीं और। उसके साथ भी लूट करते हुए 25 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया और वाहन से आबू नदी के पास फेंक दिया। लूट का शिकार हुए व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी है ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: