Translate

Monday, May 8, 2017

युवती से प्रेम बना चर्चा का विषय

 युवती से प्रेम बना चर्चा का विषय

ऊंचाहार। ऊंचाहार नगर के एक बीजेपी नेता के एक दूसरी बिरादरी के युवती से प्रेम होने का मामला दिन प्रतिदिन चर्चा का विषय बना पडा हुआ है।हलाकि यहां के रहने वाले बीजेपी नेता इसी क्षेत्र से एक बार बीजेपी से प्रत्याशी के तौर पर किस्मत अजमाया था किन्तु उसमे उनको पराजय का सामना करना पडा है हलाकि वे दलबदलू नेता के नाम से चर्चित है।जिनकी प्रेम कहानी का मामला प्रकाश मे आया है जिसमे मामला कुछ यूं है कि कोतवाली के गांव पिपरहा निवासिनी एक युवती के पहले उसके परिवार को अपने बस मे लच्छे लच्छेदार बातों को करने के बाद लिया जिसके बाद उसको अपने पास शिक्षा ग्रहण करने के बहाने रखा जिसके बाद उसकी प्रेम कहानी शुरू हो गया और उसका खुलासा कई वर्ष बाद अब यूं हुआ कि युवती उस नेता से छुटकारा चाहती है और वह अपने बिरादरी के एक युवक से शादी करना चाहती है लेकिन ये बात नेता जी को गंवारा लगने पर वे विरोध निरंतर जारी करने पर मामला कोतवाली तक पहुंच गया है हलाकि हाईप्रोफाइल का मामला होने पर पुलिस ने युवती को डरवाकर वगैर प्रार्थना पत्र लिये वापस हो गये।हलाकि युवती इतनी सहमी है कि कुछ मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर बताने से इंकार कर रही है। हलाकि ये प्रेम कहानी क्षेत्र मे होटल से लेकर चाय की चुस्की के साथ व पान की गुमटियों मे पान की पीच के साथ राहगीर से लेकर विपक्ष पार्टी के कुछ नेता मजा लेते हुए दिखे हलाकि मामला चर्चा का विषय है।यहां पर सवार ये उठता है कि क्या युवती के पिता के उम्र वाले नेता जी से युवती को छुटकारा मिलेगा या युवती होती रहेगी राजनितिक शिकार ये एक प्रश्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है। हलाकि कोतवाल से पूंछा गया तो उन्होने साफ साफ इंकार कर दिया और कहने लगे कि फिलहाल जांच करवाया जायेगा।


No comments: