भू माफिया ने लेखपाल को धमकाया; पुलिस लीपापोती मे जुटी
ऊंचाहार। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र मे सरकार के बदलाव होने के बावजूद भू माफियाओं के रूतबे मे कमी नही आ रही है जिसका आयाम ये है कि हल्का लेखपाल को सरेआम गालीगलौज करते हुए एक दबंग का वीडीओ वायरल होने पर प्रशासन मे खलबली मच गयी है। मामला कोतवाली के गांव पट्टीरह सकैथवल का है। जहां पर ग्राम प्रधान विमलाउपाध्याय ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने का किया था जिसी मामले की स्थली जांच करने क्षेत्रीय लेखपाल शिवबहादुर यादव ग्राम पंचायत पट्टीरहसकैथवल गये थे जहां पर एक दबंग द्वारा जमीन की स्थली जांच के दौरान ही हल्का लेखपाल को भद्दीभद्दी गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट पर आमादा हो गया जिसका वीडियो वायरल होनेपर जब हल्का लेखपाल से संपर्क किया तो उन्होने मामले की पुष्टि करते हुए लेखपाल ने बताया कि अरोपी के खिलाफ पुलिस कंट्ोलरूम 100 पर सूचना दिया गया था जिसके बाद मै फरार महौल को देखते हुए हो गया था।जिसकी सूचना तहसील के अधिकारियों को भी दिया गया है।उधर एसडीएम एस सुधाकरन ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल ने कोई लेखित इस तरह की शिकायत व सूचना हमसे नही किया है फिलहाल अपने स्तर से जांच करवाने के बाद विभागी कार्यवाही लेखपाल के साथ बदसलूकी करने वाले के खिलाफ करवाया जायेगा।हलाकि ये घटना यूपी सरकार मे सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खडा कार दिया है यदि ऐसा ही भू माफिया धमकाते रहेंगे तो क्या होगा कार्यवाही ये एक प्रश्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है।
जावेद आरिफब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment