Translate

Sunday, August 18, 2019

हाइवे में सर्किल रेट से ज्यादा दिया गया मुआवजा जाँच शुरू

खेती हो रही जमीन पर आबादी का बताकर सरकार को लगाया चूना

सौरिख,कन्नौज।। सरकार द्वारा हाइवे के बनवाने के लिए किसानों की जमीन खरीदी थी।जिसकी जैसी जमीन उस हिसाब रेट रखा गया था।वंही किसान द्वारा खेती हो रही जमीन को आवादी में दिखाकर सर्किल रेट से ज्यादा रुपये मिल गया जिसकी जांच शुरू करदी गयी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेवे के लिये पूर्व की सरकार द्वारा किसानों की जमीन अधिग्रहण की और उनको जमीन के अनुसार उन्हें भुगतान किया गयाथा।सौरिख में गाटा संख्या 1950 जिसके मालिक दिदारहुसेन ने एक एकड़ 76 डिसमिल जमीन पर अमरूद का बाग,मुर्गी पालन,मछली पालन ,का होना दिखाया था और आबादी युक्त जगह बताकर उस जगह का दीदार हुसेन पुत्र बाजिद हुसेन ,दिलदार हुसेन पुत्र दिदारहुसेन, व शाहनवाज बानो पत्नी दिदारहुसेन के नाम जमीन के मालिक होने कारण तीनो के खाते में लगभग 6 करोड़ 50लाख रुपया सरकार द्वारा दिया गया था।सौरिख निवासी अलीअब्बास ने बताया कि इस जमीन पर कभी भी ऐसा कार्य नही हुआ जिससे यह जमीन आवादी में आये यंहा बाकी जमीन पर धान कीफसल खड़ी है ।जिसकी उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार  जांच करने लेखपाल ऋषि राजपूत,कस्बा इंचार्ज अभिषेख शुक्ला ने जांच की।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: