Translate

Monday, May 8, 2017

किसानों ने नहरों में पानी छोड़ने की उठाई मांग

किसानों ने नहरों में पानी छोड़ने की उठाई मांग

बछरावाँ रायबरेली। नहरों व माइनरों मंे पानी न आने से किसानों मंे आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय किसान  अमित कुमार, आकाश कुमार, राहुल कुमार, अशोक कुमार, महेन्द्र सिंह, राम बहादुर यादव, ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नहरो में पानी छोडने की मांग की है। विदित हो कि विकास खण्ड बछरावाँ का ज्यादातर क्षेत्र नहरों पर ही निर्भर करता है। गर्मी के दिनों में किसानों को अपने जानवरों को नहलाने व पानी पिलाने के लिए नहरो का सहारा लेना पड़ता है। यही नही नहर में पानी न आने से जंगलों में रहने वाले जानवर भी गाँवों की तरफ रूख कर रहे है। किसानों की मेन्था की फसल के लिए नहर सदैव वरदान का काम करता था। क्योंकि नहरों के पानी से सिचाई करने पर किसानों को कम लागत मंे फसल से अधिक लाभ मिलता था। क्योंकि मंहगाई के दौर मंे नलकूपों से सिचाई करना किसानों के लिए किसी चुनौती से कम नही है। किसानों की माने तो नहर की सफाई के नाम पर नहरों में पानी नही छोड़ा जा रहा है। जिससे नहरों से पानी पहुंचने वाले तालाब भी सूखे पडे़ है।

ब्यूरो चीफ रायबरेली
जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: