Translate

Wednesday, September 18, 2019

किसानों के प्रति किसी भी प्रकार का गलत व्यवहार पर होगी कार्यवाही : नेहा शर्मा

कृषक किसान दिवस में ज्यादा से ज्यादा ले जानकारी जिससे फसलों में हो अधिक पैदावार : डीएम

रायबरेली ।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार मे जनपद स्तरीय किसान दिवस के अवसर पर किसानों द्वारा जिलाधिकारी से फसल बीमा की शिकायत की किसानों द्वारा बताया गया कि बरसात के कारण धान की फसल जल भराव के कारण पूरी तरह से जलमग्न हो गईहै जिसकी कई बार अधिकारियों व बीमा कम्पनी द्वारा जाच की गई है। जांच के दौरान किसी भी फसल बीमा की क्षतिपूर्ति नही की गई है। जिलाधिकारी ने इस पर बीमा कम्पनी के कार्डीनेटर से बीमा सम्बन्धित जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि किसानों की फसल नुकसान का मुआवजा नियामानुसार दिलाया जाये तथा शिकायतों को निस्तारण अगली बैठक से पूर्व करके अवगत कराया जाये तथा किसानों के प्रति किसी भी प्रकार का गलत व्यवहार न किया जाये जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी की अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण के लिए निर्देश दिये। एक किसान द्वारा फरियाद की गई कि रसेयता व कंधरावा में माईनर में पानी न आये की शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने अधिकाशाषी अभियन्ता सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि इसको कार्ययोजना में शामिल करके त्वरित नहर की सफाई कराकर टेल तक पानी को पहुचाया जाये। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिये कि फसल बीमा आदि की शिकायते सम्बन्धित बैंक उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, एड्वाइजरी सर्विलान्स कमेटी आदि को अपनी समस्याओं का निस्तारण करें उन्होंने ने कहा कि किसान देश का भविष्य होता है, जब तक हम किसान का स्तर नहीं सुधरेगा तबतक हम देश का विकास नहीं कर सकता, किसानों की समृद्धि से ही देश की समृद्धि सम्भव है। जनपद में उन्नतशील खाद व बीज की कोई कमी नहीं है। कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, प्राकृतिक संसाधनों को बचाएं। इस मौके पर कई कृषि विशेषज्ञों सहित अन्य विभागों के अधिकारी व किसान बडी संख्या में किसानों ने भी अपने विचार साझा किये। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी रवि चन्द्र प्रकाश, खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई आदि विभागों के सम्बन्धित जन व किसानगण उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: