गुंदाऊ गाँव में यमुना तट पर दशहरे के शुभः अवसर पर एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िरोज़ाबाद।। जिले के गुंदाऊ गाँव में यमुना तट पर दशहरे के शुभः अवसर पर एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें काफी दूर दूर से पहलवान आये ,कुश्तियों का घमाशान रहा काफी कुश्ती हुईं देखने लायक कुश्ती थी जिसमे जिला फ़िरोज़ाबाद के विकेम व आगरा के करुआ पहलवान पर 5000 उजनजो की बराबर हुई व् एक कुश्ती भरतपुर के चित्रा पहलवान व हाथरस के रामेश्वर के बीच 11 हजार पर हुई हैं जो की बराबर रही ।
1 comment:
बहुत सुन्दर कुश्ती दंगल रिपोर्ट
Post a Comment