डलमऊ,रायबरेली।। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देशन पर डलमऊ कोतवाली पुलिस गरीब असहाय व्यक्तियों की सेवा करने में पूरी तरह से लगे हुए हैं। भूखे लोग पूरी शिद्दत के साथ पुलिस पर भरोसा भी कर रही हैं और उस भरोसे को डलमऊ कोतवाली पुलिस अनाज पहुंचा कर अपना फर्ज बखूबी निभा रहे भी रही हैं। दरअसल मामला डलमऊ कोतवाली पुलिस से जुड़ा हुआ है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नेवाजगंज निवासी प्रह्लाद कुमार ने गुरुवार की शाम लगभग 2:00 बजे पुलिस को फोन कर मदद मांगी कि साहब हम बाराबंकी में है। लॉकडाउन होने की वजह से घर नहीं पहुंच पा रहे हैं। हमारे परिवार में बच्चे भूखे हैं। प्लीज उनकी मदद करिए जिसके बाद डलमऊ कोतवाल श्रीराम ने अपने अधीनस्थों को भूखे बिलक रहे परिवार को भोजन और अनाज भिजवाया तो भूखे परिवार के आँशु झलक आये।कोतवाली प्रभारी श्रीराम ने बताया कि जो भी व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या हो तो हमे अवस्य बताये हम जरूर मदद करेंगे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment