Translate

Thursday, February 20, 2020

अवैध शराब के छापेमारी में करीब पौने 200 लीटर शराब व कई कुंतल लहन बरामद


सताँव,रायबरेली।। गुरुबक्शगंज पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब का करोबार पूरी तरह समाप्त करने का अभियान छेड़ दिया है। थानाध्यक्ष कुँवर बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने बीती रात क्षेत्र की हाजीपुर पंचायत के पथरीगढ़ और चाँदेमऊ पंचायत के बसिगँवा गाँव में छापा मारकर करीब पौने दो सौ लीटर बनी शराब और कई कुन्तल लहन बरामद किया। एक पुरुष व तीन महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब कार्रवाई आगे बढाई तो अनेक उपकरण व अन्य सामग्री भी पुलिस के हत्थे चढ़ गयी।थानाध्यक्ष का कहना है  पुलिस ने ठान लिया है कि अब क्षेत्र में न तो कच्ची शराब बनेगी और न ही बिकेगी। गुरुबक्शगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कुँवर बहादुर सिंह व उनके हमराहियों की टीम ने मंगलवार की रात करीब एक बजे कच्ची शराब के कारोबार को समाप्त करने के मकसद से हाजीपुर ग्राम पंचायत के पथरीगढ़ और  चाँदेमऊ पंचायत के बसिगँवा में शराब बनाने के कई अड्डों पर अलग-अलग छापेमारी की।इस छापेमारी में पुलिस को लगभग चार कुन्तल सूखा महुआ, करीब तीन कुन्तल सड़ाया गया महुआ व अन्य सहायक सामग्री मिली।इन अड्डों से पुलिस को एल्युमिनियम के करीब तीन दर्जन पतीले और एक दर्जन प्लास्टिक के शराब भरे पन्द्रह-पन्द्रह लीटर के डिब्बे भी मिले है। पुलिस ने सारा सामान शील कर दिया है और गिरफ्तार किये गये प्रेम शंकर, राजू देवी, सुनीता व केवला को जेल भेज दिया है।शराब के खिलाफ छेड़े गये इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक कुँवर बहादुर सिंह के साथ हेड कांस्टेबल रामजियावन वर्मा, कांस्टेबल धर्मेन्द्र शुक्ला, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार के अलावा अन्य सिपाही व होमगार्ड के जवान भी शामिल रहे।।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: