आगरा।। 18 मई 2019 को सदगुरू कबीर आश्रम छतरिया पुरा फतेहाबाद आगरा मे सदगुरू कबीर सिद्ध आश्रम छतरिया पुरा में बिराट मेला एवं सदगुरू कबीर की वाणी अनुराग सागर पाठ प्रारम्भ दिनांक 17 मई से हो चुका है। 18 मई को बिराट मेला सत्संग भजन ज्ञान गोष्ठी प्रवचन संतो के मुखारविंद से आयोजित किये जायेगें सदगुरू कबीर सिद्ध आश्रम मे मेला के उदघाटन कर्ता माननीय विधायक जितेन्द्र वर्मा जी फतेहाबाद पूर्व विधायक व मंत्री माननीय छोटे लाल वर्मा जी समस्त कबीरपंथी भक्त जन महन्त राधेश्यामदास शास्त्री साहेब जी ने मेला मे आने की अपील की है मेले दुकानदार भाइयों उचित पुरस्कार दिया जायेगा यह जानकारी आश्रम प्रबन्धक महन्त राधेश्यामदास शास्त्री साहेब जी ने दी है ।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment