फतेहाबाह,आगरा।। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम बसई में विद्युत के टूटे हुए तार का जोडने की कहना एक दिव्यांग युवक को भारी पड गया। दबंगों ने दिव्यांग युवक से मारपीट कर दी जिससे उसके हाथ में चोट आ गयी। पीडित ने थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है। ग्राम बसई निवासी धमेंद्र पुत्र बिज्जोराम ने तहरीर दी कि गांव का एक दबंग ने उसके बिजली की केबिल अपना काम करते समय तोड दी। जब उसने केबिल जोडने को कहा तो उसने एक राय होकर मारपीट कर दी। पीडित ने थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment