आगरा।। एसएसपी अमित पाठक का नया अंदाज़ आज सुबह साइकिल से किया मलपुरा थाने का औचक निरीक्षण मलपुरा थाने में मची खलबली कानों में ईयर फोन, आखो पर चश्मा, और साइकिल से पूरे शहर में कप्तान कर रहे हैं। भ्रमण शहर में एसएसपी की साइकिलिंग करने से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप।जगह-जगह औचक निरीक्षण कर रहे हैं।एसएसपी अमित पाठक आज सुबह अपने बंगले से साइकिल से निकले शहर से 20 किलोमीटर दूर देहात के थाना मलपुरा में पहुंचे एसएसपी अमित पाठक मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली पर लगने वाली सब्जी मंडी रोड से हटाने के दिए निर्देश इसके साथ साथ ईटों की मंडी मैं खड़े हुए ट्रैक्टर के कमर्शियल लाइसेंस चेक करने के भी निर्देश दिए और रास्ते में देखें दो जगह कूड़ा जलाने पर दिए कड़े निर्देश अपने खास अंदाज से अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। एसएसपी अमित पाठक साइकिल पर कानों में ईयर फोन और हेलमेट लगाकर चल रहे है वही एसएसपी के पीछे मोटरसाइकिल पर पीआरओ चल रहे है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment