हादसे के बाद डिवायडर से टकराई बस
आगरा।। ताजनगरी की लाइफ लाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर गुरुवार को एक बस ने कहर बरसा दिया साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई आगरा महानगर बस सेवा की गाड़ी ने दस लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। बस एक डिवाइडर से टकराकर रुक गई। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया प्रत्यदर्शियों ने बताया कि महानगर बस सेवा ने साइकिल सवार के बाद एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। एमजी रोड पर चीख पुकार मचने लगी। बस एक डिवाइडर में टकराने के बाद रुक गई। इसी दौरान बस ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया थाना हरीपर्वत क्षेत्र के सेंट जोंस चौराहे पर हुई इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सड़क पर जाम लग गया है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करे स्थिति को संभाला और सड़क को सुचारू कराया। आरोप है। कि गाड़ी का ड्राइवर नशे में था।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment