Translate

Monday, August 19, 2019

हैंडपम्प पर दूसरे विभाग का नाम लिखा होने पर जिलाधिकारी ने क्रीड़ाधिकारी को रुपये वापस न करने पर मुकदमा लिखवाकर कार्यवाही करने का आदेश तक दे डाला


कन्नौज ।। सौरिख स्टेडियम में लगे हैंडपम्प पर दूसरे विभाग का नाम लिखा होने पर जिलाधिकारी ने क्रीड़ाधिकारी को रुपये वापस न करने पर मुकदमा लिखवाकर कार्यवाही करने का आदेश तक दे डाला।गोर बसखपुर हरिभानपुर में में बने स्टेडियम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार,व पुलिस कप्तान अमरेन्द्र प्रसाद सिंह निरीक्षण के दौरान उन्होंने लगे हैण्डपम्प को देखा तो उसपर जलनिगम विभाग लिखा हुआ था।जिसपर उनका पारा सातवे आसमान पर पहुंच गया और जिलाक्रीड़ा अधिकारी रमेश पाल को फोन पर कहा कि जब हैंडपम्प के लिए त्वरित योजना के तहत पूरा रुपया दिलाया गया था।फिर हैंडपम्प पर जलनिगम का नाम क्यो लिखा वंही रुपया वापस करने के लिए कहा नही तो आपके खिलाफ रिपोर्ट करादी जायेगी।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: