Translate

Monday, August 19, 2019

सहायक संभागीय परिवहन विभाग (ARTO) में जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षक


फिरोजाबाद।। दरअसल ARTO आरटीओ कार्यालय में छः दिन से BSNL नेट कनेक्टिविटी ना आने की वजह से वहां की जनता चक्कर पर चक्कर लगा रही थी  जिसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय के पास पहुंची और वही अचानक जिलाधिकारी ARTO दफ्तर पहुंचे तो वहां बैठे अधिकारी और बाबू दंग रह गए पहले तो जिलाधिकारी महोदय ने जनता से उनकी समस्याओं को जाना फिर ARTO कार्यालय निरीक्षण किया। बताते चले कि विभाग में तितर बितर पड़ी फ़ाइलें को देख कर भी सही सही रखरखाव का आदेश दिया वहीं साफ सफाई के भी निर्देश दिए और जल्द से जल्द नेट कनेक्टिविटी चालू कराने के आदेश दिए आरटीओ कार्यालय की खामियों को देखते हुए भी जिलाधिकारी महोदय ने  बाबू और अधिकारी की जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिए कि अगर कमियों को दूर नहीं किया गया तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: