मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । एक अज्ञात व्यक्ति थाना बिठूर के पुलिस चौकी मंधना क्षेत्र लोधा के पास नहर के किनारे मंदिर के पीछे जो अपनी कमीज पहने हुए थे तथा पायजामा निकला हुआ था लोक लज्जा के दृष्टि को देखते हुए उक्त व्यक्ति का फोटोग्राफ्स वास्ते पहचान लेकर जरिए आरक्षी चंद्रपाल एवं हेड कांस्टेबल रन सिंह के माध्यम से इलाज हेतु हैलट हॉस्पिटल भेजा गया है पहचान की कार्यवाही हेत स्थानीय लोगों से कराई गई लेकिन पहचान नहीं हो सकी तत समय चौकी प्रभारी टिकरा अनूप कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक रवि सिंह पुलिस चौकी मंधना को अवगत कराया गया की उक्त व्यक्ति को फोटोग्राफ्स के माध्यम से पहचान आस-पास के गांव में घूम फिर कर कराएं और उक्त व्यक्ति का इलाज हैलट हॉस्पिटल में चल रहा है पहचान की कार्यवाही है मीडिया ग्रुप्स एवं डिजिटल वालंटियर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित की जा रही है उक्त व्यक्ति की उम्र लगभग 75 से 82 साल के आसपास की अनुमानित लग रही है।
No comments:
Post a Comment