Translate

Sunday, August 25, 2019

श्यामों में जलशक्तिअभियांन पर जल संरक्षण वजल संचयन की हुई बैठक


श्यामो ,आगरा।। श्यामो स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण व जल संचयन पर बैठक का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर  ब्लॉक बरौली अहीर के एड़ीओ पंचायत श्री आमीन खान ने इस विषय पर पूरी जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि इस पानी को कोई भी इंजीनियर नही बना सकता है ,इस अवसर पर समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने कहा कि पानी का जल स्तर बहुत गिर रहा है उन्होंने बताया कि मेरी समरसेविल का पिछले दो महीने पहले पानी खत्म हो गया तो 10 फ़ीट पाइप बढ़ा दिया तो उसका मात्र एक महीने में ही पानी हो खत्म हो गया फिर 60 फीट पाइप बढ़ाना पड़ा ।ऐसा ही पूरे क्षेत्र का हाल है हम सभी को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी पूरा गांव बोरिंगों से छलनी कर दिया गया है सरकार को रोक लगानी चाहिए ।शिक्षक रामजीलाल, रामकुमार ,धर्मेद्र ने भी जल संरक्षण पर प्रकाश डाला ।विद्यालय को बच्चों पानी बचाने के लिए प्रेरित किया बच्चो ने भी जबाब दिए ।इस अवसर पर सर्व श्री भूरा राजपूत ग्राम प्रधान,विष्णु दत्त,पप्पू दिवाकर,अनुपम दीक्षित (शिक्षक),बीना शर्मा,ललिता मुद्गल,नीलम कुमारी (शिक्षक) ,समाज विजयसिंह लोधी ,अनीता ,आदि उस्थित थे ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: