लखीमपुर खीरी।।आए दिन हो रहे पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें धमकियां आदि को लेकर पत्रकार एकता संघ जिला अध्यक्ष कमलेश तिवारी के द्वारा संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं जिले के पत्रकार बंधुओ ने मिलकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा ज्ञापन सौंपा। जिसमें तीन दिन पूर्व हुई घटना जनमोर्चा ब्यूरो योगेश वर्मा को दो अज्ञात लोगों ने रोककर जानमाल की धमकी दी । वहीं दूसरी घटना लखीमपुर ब्रिज के पास राष्ट्रीय प्रस्तावना पत्रकार अनुज शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी गई।जहाँ योगेश वर्मा ने दो दिन पूर्व खीरी थाना को लिखित में कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर खीरी स्पेक्टर ने पत्रकार की घटना को संज्ञान में लेना उचित नहीं समझा जिससे पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है उसी सम्बन्ध मे जिलाधिकारी महोदय व एसपी ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। जहां पर बहुत सारे पत्रकार साथी अधिकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष कमलेश तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी अनूप कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष असहब अहमद सिद्दीकी, जिला उपाध्यक्ष अशफाक अली ,जिला सचिव सूबेदार सिंह , जनमोर्चा ब्यूरो योगेश कुमार वर्मा, अनुज शुक्ला एडवोकेट सलाहकार सलमानी जी व कुलदीप सिंह ,जिला जनमोर्चा टीम एवं विमलेश चौधरी दि ग्राम टुडे जिला ब्यूरो, हिमांशु श्रीवास्तव,सार्थक,प्रभाकर शर्मा,सुनील तिवारी, राजीव दीक्षित,गौड़,ऋषिकेश,अमित वर्मा,जनमोर्चा आदि सैकड़ों पत्रकार साथी मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment