Translate

Wednesday, August 28, 2019

बदलते मौसम की चपेट में आने से मासूम की हुई मौत


डलमऊ,रायबरेली।। मौसम के बदलते ही क्षेत्र में जानलेवा बीमारियां भी जन्म ले रही हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग मौन धारण किए हुए हैं डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरबानीहार मजरे डलमऊ निवासी मोइनखान की 2 वर्षीय पुत्री साईबा  बानो लगभग 1 सप्ताह से बुखार की चपेट में थी परिजनों ने इधर-उधर काफी इलाज कराया लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ मंगलवार को विचित्र बुखार होने के बाद परिजन उसे आनन-फानन डलमऊ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन तब तक उसकी रास्ते में ही मौत हो गई 1 सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना है बीते 20 अगस्त को बुखार की चपेट में आने से मधुकरपुर मजरे रायपुर टप्पा हवेली निवासी मुकेश कुमार की 6 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में तड़प तड़प कर मौत हो गई थी इसके बावजूद अधिकारियों के कानों में जूं तक रेगने को तैयार नहीं है

झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

मौसम के तेवर बदलते ही क्षेत्र में जानलेवा बीमारियां हावी हैं ऐसे में विभागीय अधिकारी झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही करने के बजाय चुप्पी साधे बैठे हैं सुविधा शुल्क की आंख में झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही करने से बच रहे हैं विभागीय अधिकारियों की इसी लापरवाही की वजह से झोलाछाप चिकित्सक इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं मौसमी बुखार एवं साधारण बीमारी को प्राणघातक बताकर मरीजों को अपने ही मेडिकल स्टोर से महंगी महंगी दवाइयां लिखकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं मुराई बाग डलमऊ रोड पर स्थित एक  बिना परमिशन खुला एक मेडिकल स्टोर है जो अवैध रूप से क्लीनिक संचालित है जिसमें मरीजो को खुलेआम ग्लूकोस इंजेक्शन प्लास्टर इत्यादि का उपचार महंगे दाम लेकर किया जा रहा है इतना ही नहीं मुराई बाग कुटिया चौराहा सलवन रोड जहांगीराबाद घुरवारा कंधरपुर कनहा बरारा बुजुर्ग सहित विभिन्न क्षेत्रों में झोलाछाप चिकित्सक अपनी दुकानें चला रहे हैं वहीं विभागीय अधिकारी इस बात से अनजान है इस संबंध में सीएचसी प्रभारी विनोद सिंह चौहान ने बताया कि झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही की जा रही है अगर कोई शिकायत करता है तो झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: