रायबरेली।।जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ताजा मामला गुरुबक्स गंज थाना क्षेत्र का है जहां सहजोरा गांव के पास पंडित पुरवा में किराना व्यवसाई मूलचंद यादव पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और मौके से फरार हो गए गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और गंभीर रूप से घायल मूलचंद को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है आप खुद देखिए किस तरह से बदमाशों ने किराना व्यवसाई मूलचंद के सीने में गोली मारी है जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हो गया फिलहाल गोली बदमाशों ने क्यों मारी है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यापारी को गोली मारी गई कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है नाकाबंदी करा दी गई है और टीमें भी गठित कर दी गई जल्दी घटना का अनावरण कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा सवाल यह उठता है कि देश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक दिवसीय दौरा भी था और अपराधियों में इस तरह की घटना को अंजाम दिया कहीं न कहीं पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान जरूर अंकित करती है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment