Translate

Monday, August 26, 2019

बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने दो युवकों को जमकर धुना पुलिस ने बचाई युवकों की जान


डलमऊ,रायबरेली।। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे सिकरवारन मजरे रायपुर टप्पा हवेली गांव के पास बकरी चरा रहे दो किशोर की चोर चोर की चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों द्वारा बकरी व्यवसाई मोटरसाइकिल से भाग रहे दोयुवकों का पीछा करते पखरौली गांव के पास ग्रामीणों ने पकड़कर  पुलिस  के हवाले कर दिया  और  मौके पर  एकत्रित ग्रामीणों की भारी भीड़ द्वारा पुलिस की प्राइवेट गाड़ी से  पुलिस की मौजूदगी में दोनों युवकों को  जबरन उतार कर  जमकर  पिटाई  कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया पुलिस द्वारा आरोपित युवकों  को  भीड़ के चंगुल से  बचाने में  आक्रोशित  भीड़ ने  पुलिस से हाथापाई तक कर डाली।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली डलमऊ मार्ग पर पूरे सिकरवारन मजरे रायपुर टप्पा हवेली गांव के पास बकरी चरा रहे दो किशोर की चोर चोर की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर बकरी खरीदने गए दो युवक अपनी बाइक से भागने लगे तभी ग्रामीणों ने उनका पीछा करते हुए भाग रहे युवकों को डलमऊ ऊंचाहार राज्य मार्ग पर रेलवे गेट बंद होने के कारण भाग रहे दोनों युवक अपनी बाइक छोड़कर पैदल भागने लगे और पखरौली गांव के पास भाग रहे दोनों युवक तालाब में जान बचाने के लिए कूद गए लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें तालाब से निकाल कर पीटना शुरू कर दिया लोगों की सूचना पर मौके पर अपने प्राइवेट वाहन  से पहुंची डलमऊ पुलिस ने दोनों युवकों को कब्जे में लेकर अपने निजी वाहन में बैठा लिया  लेकिन  आक्रोशित  लोगों द्वारा  दोनों युवकों को जबरन  पुलिस की गाड़ी से  उतारने लगे  जिसको लेकर पुलिस और मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों में  हाथापाई होने लगी  और दोनों युवकों को गाड़ी से उतार कर जमकर पिटाई कर दी जिससे दोनों  आरोपी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें डलमऊ पुलिस द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया अपनी बाइक से भागने लगे जिन का ग्रामीणों द्वारा पीछा करते हुए डलमऊ ऊंचाहार मार्ग पर पखरौली गांव के पास रेलवे गेट बंद होने के कारण भाग रहे युवक अपनी बाइक छोड़कर तालाब में कूद गए आरोपित पकड़े गए युवक शहजाद पुत्र छुट्टन व हसनैन पुत्र छुट्टन निवासी खैराना थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ने बताया कि दोनों युवक बकरी खरीद का व्यवसाय करते हैं और आज रविवार को साया लगभग 5:00 रायबरेली डलमऊ मार्ग पर पूरे सिकरवार न मजरे रायपुर टप्पा हवेली गांव के पास बकरी चरा रहे युवकों से बकरी खरीदने के बाबत गए थे लेकिन वही बकरी चरा रहे किशोरों ने चोर समझकर चीख-पुकार करने लगे जिस पर दौड़े ग्रामीणों द्वारा दोनों व्यवसाई युवकों को दौड़ा लिया और डलमऊ ऊंचाहार मार कर भाग रहे दोनों युवक रेलवे गेट बंद होने के कारण अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर पैदल पखरोली गांव की तरफ भागने लगे तभी ग्रामीणों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया जिस पर युवक अपनी जान बचाने के लिए तालाब में कूद गए लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों के चंगुल से बच नहीं सके ग्रामीणों ने युवकों को तालाब से बाहर निकाल कर पिटाई शुरू कर दी तभी मौके पर अपनी निजी वाहन से पुलिस बल के साथ पहुंची डलमऊ पुलिस ने दोनों युवकों को अपने वाहन में बैठा लिया जिस पर पुलिस का यह रवैया ग्रामीणों को नागवार गुजरा और दोनों युवकों को पुलिस की गाड़ी से जबरन नीचे उतारकर जमकर पीटते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों युवकों को बचाने लगे जिस पर ग्रामीणों से हाथापाई तक हो गई दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डलमऊ चौकी इंचार्ज पंकज सोनकर द्वारा दोनों युवकों को थाने कोतवाली लाते समय ग्रामीणों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया दोनों घायल युवकों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और घटना की जांच की जा रही है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा धक्का-मुक्की और हाथापाई का शिकार भी डलमऊ पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  डलमऊ में मैं कार्यरत वार्ड आया अर्चना यादव अपने पति शुभेंद्र यादव के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आई थी जहां पर मौजूद डलमऊ पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के साथ पक रोली गांव में पुलिस के साथ ग्रामीणों द्वारा की गई अभद्रता के आरोप में पकड़ कर डलमऊ कोतवाली ले गई जिस पर उसकी पत्नी चीखती चिल्लाती रह गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: