थाना मटसेना क्षेत्र के गाँव आकलपुर दामोदरपुर की घटना
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में थाना मटसेना क्षेत्र के गांव अकलपुर में बेरिया के बाग में एक युवक और युवती का शव आज पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी मच गई। जब ग्रामीण शौच को निकले तब देखा तो मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुँच गई। दोनो के शवों को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। युवक का नाम थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र आलमपुर कनेटा निवासी अनिल पुत्र राजवीर और युवती का नाम इसी गांव की ललिता पुत्री राजवीर है। दोनो के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग होने की चर्चाएं लोगों के बीच चल रही हैं। युवती के भाई जयपाल का कहना था 16 तारीख को घर से निकल गई थी कोई बाइक पर लेने आया था आज सुबह पेड़ पर लटके मिले। फिलहाल दोनो शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment