Translate

Monday, August 26, 2019

बाँके बिहारी मंदिर से निकला बिहारी जी का डोला


आगरा।। बरहन मे श्री बांके बिहारी मंदिर से बांके बिहारी जी का डोला नगर भ्रमण के लिये बेंड बाजे के साथ निकाला गया भ्रमण के दौरान सैकडों श्रध्दालुओं ने डोले में विराजमान बांके बिहारी जी के दर्शन किये। जगह जगह आरती उतार कर पुष्प वर्षा कर पुण्य लाभ लिया । युवा वर्ग ने बेंड की धुन पर झूमते दिखाई दिए। डोला के साथ मंदिर कमेंटी के पदधिकारी साथ चल रहे थे । डोला के साथ चल रही भगवान कृष्ण और राधा शिव शंकर की झांकी ने नृत्य कर मन मोह लिया। बिहारी जी का डोला मंदिर से प्रारम्भ होकर मेंन चैराहा , हनुमान चैराहा , आंवलखेडा रोड , सराय जयराम रोड , रेलवे क्रसिंग , पुराना थाना , रावत काॅलोंनी , मुहल्ला ताल , नगला छवीला आदि अनेक स्थानों का भ्रमण करने के उपरांत मंदिर में पहुँच कर समाप्त हुआ । डोला भ्रमण के साथ बाँके बिहारी में प्रसाद वितरण किया गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: