मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। गरपालिका परिषद के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर 8 लोगो को विशिष्ट नागरिक सम्मान प्रदान किया गया। श्रीमती पुष्पा वर्मा एडवोकेट को विधि व्यवसाय व समाज सेवा जवाहर लाल शर्मा को खेलकूद ओंकारनाथ रस्तोगी को शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर सुरेंद्र कुमार शुक्ला को आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में बीपी सिंह एडवोकेट को विधि व्यवसाय व पत्रकारिता के क्षेत्र में नजमा खातून को बालिका शिक्षा के क्षेत्र में सिराज अली सिराज को साहित्य क्षेत्र में तथा श्रीकांत निश्चल को साहित्य के क्षेत्र में शाल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विशिष्ट नागरिक सम्मान से अलंकृत किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने लोगों से अपील की कि नगर को अतिक्रमण मुक्त करने में पालिका का सहयोग करें उन्होंने कहा कि अब नगर में पानी की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी जिन घरों के सामने पानी की टोटी लगी हैं।वहाँ से यदि पानी बहता पाया गया तो उन्हें बंद करा दिया जाएगा।उन्होंने नगर की जनता से स्वच्छता तथा विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहयोग की अपील की कार्यक्रम को अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला अमित भसीन गोविंद गुप्ता सियाराम दास हरिशंकर गुप्ता सूरज मिश्रा ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश शुक्ला एडवोकेट ने किया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment