Translate

Tuesday, August 20, 2019

जन संकल्प समिति के जिला अध्यक्ष फरमान खान ने सीओ सिटी को निष्पक्ष जांच करवा कर चोरी का खुलासा करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा


शाहजहांपुर।। जन संकल्प समिति के जिला अध्यक्ष फरमान खान ने सीओ सिटी को निष्पक्ष जांच करवा कर चोरी का खुलासा करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। बताते चले कि थाना सदर बाजार अंतर्गत मोहल्ला रंगीन चौपाल के निवासी आसिफ परवेज पुत्र माजिद हुसैन अपने परिवार के साथ 17 अगस्त को प्रातः लखनऊ गया था उसी दिन वापसी होनी थी परंतु लखनऊ मे ही आसिफ परवेज की ट्रेन छूट जाने के कारण वह 18 अगस्त को रात्रि 3:00 बजे अपने परिवार के साथ आया तो निवास का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पढ़ा या देखकर वह दंग रह गया तुरंत पुलिस को सूचना दी चौकी प्रभारी उस्मान बाग़ मौके पर आकर स्थिति को देखा और कहा कि अपना बिखरा हुआ सामान सेट कर लो और आराम करो सुबह तहरीर देना आसिफ परवेज ने 19 अगस्त को चौकी इंचार्ज नासिर खान को तहरीर दे दी और चौकी इंचार्ज द्वारा चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया किंतु अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिला अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आसिफ परवेज के घर के सट्टे का अड्डा स्थित है और आसिफ परवेज के घर से लगभग 6 लाख नगद व गहने चोरी हो गए हैं जिस कारण प्रार्थी का व  परिवार का आर्थिक व दिमाग की संतुलन बिगड़ रहा है समिति द्वारा मांग की गई कि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष गंभीरता से जांच कराई जाए उक्त प्रकरण की जांच उच्च अधिकारी एसओजी टीम से कराई जाए और क्षेत्र के अपराधिक छवि के व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाए। इस मौके पर आरिफ हुसैन सैयद रहमान स्वर्णदीप सिंह नाहिद बेगम शमीम बानो असलम व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: