कन्नौज ।। तालग्राम भीखमपुर सानी ग्राम प्रधान दीप सिंह ने ग्रामीणों से शौचालय के रुपये निकलवाकर खुद ले लिये और कहा कि तुम्हारा शौचालय हम बनबा देंगे लेकिन अभी लगभग 3 महीने हो गये अभी तक शौचालय नही बनवाया। सिग्रेटरी अनुज मिश्रा ने आधे अधूरे शौचालय में दो दो लाभार्थियों के नाम डलवाये।जो लोगो ने अपने रुपये से शौचालय बनबाये उनपर भी प्रधान और सिग्रेटरी ने नाम डलबा दिया।और बहुत से लोगों को शौचालय का लाभ भी नही मिली। उप जिला अधिकारी गौरव शुक्ला ने बताया की मामला मेरे संज्ञान में आपके द्वारा आया है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment