Translate

Thursday, August 29, 2019

राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता अब करेंगे अब जल बचत अभिकर्ता के रूप में कार्य

पर्यावरण संरक्षण के लिए करेंगे निवेशकों को प्रेरित

फिरोजाबाद।। बुधबार को अभिकर्ताओं के साथ हुई बैठक में प्रभात मिश्र (सहायक निदेशक बचत/सलाहकार जल शक्ति अभियान) ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए राष्ट्रीय बचत अभिकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि पूरी दुनिया जल संकट एवं जलवायु परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गये जल शक्ति अभियान से सीधे जुड़कर जल संरक्षण के लिए कार्य करें। अब से सभी एजेंट राष्ट्रीय बचत अधिकारी के साथ साथ जल बचत अभिकर्ता के रूप में भी अपनी राष्ट्रीय एवं नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। जलशक्ति अभियान के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से अपर सांख्यिकीय अधिकारी रा.ब. राजकुमार अग्रवाल को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया है कि वह सभी अभिकर्ताओं को प्रशिक्षित करें और प्रशिक्षित सभी राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता जनपद फिरोजाबाद के सभी तहसील एवं ब्लॉक में अपने कार्य के साथ साथ जल अभिकर्ता के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए निवेशकों को पर्यावरण हित मेंं जल संरक्षण के उपायों जैसे- वर्षा जल संचयन के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोक पिट्स के लिए, पॉलीथिन का उपयोग न करने एवं वृक्षारोपण के उपरांत पौधों को वृक्ष बनने तक उनकी रक्षा करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में मुख्य रूप से रेड़ टेप मूवमेंट के संस्थापक, सहायक निदेशक (बचत)/सलाहकार जल शक्ति अभियान फिरोजाबाद एवं पर्यावरण प्रेमी प्रभात मिश्र सहित फिरोजाबाद सिटी, टूंडला, शिकोहाबाद, जसराना, सिरसागंज के राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: