नाला चोक होने से तालाब का पानी पहुंचा घरो में
नही होती गांव में सड़कों और नालियों की सफाई ।जिसके चलते पूरे गांव फैल चुकी चेचक की बीमारी
सौरिख,कन्नौज।। प्रधानमंत्री द्वारा गाँवो में स्वच्छ भारत मिशन के चलते सफाई का कार्यक्रम खूब चलाया गया।लेकिन ग्रामप्रधान और ग्रामसचिव की मनमानी के चलते नतो कोई सफाई करवाई जाती नही नालियों खो खोला जाता जिसके चलते कीचड़ भरने कारण चोकहोगयी जिससे गांव के बीचों बीच बने तालाब का पानी घरो तक पहुंच गया है।जिसकी सूचना अधिकारियों को देने के बावजूद कोई भी अभी तक कार्यवाही नही हुई है। सौरिख थाना क्षेत्र ग्रामसभा जरियापुर में प्रधान द्वारा बनवाया गया नाला सफाई न होने कारण कीचड़ से भरा होने कारण पानी नही निकल पारहा जिसके कारण गांव के बीचोबीच स्थित तालाब का पानी हल्की बारिश में मकानों की दिवालो के पास पहुंच जाता है।कई घरो के अन्दर घुस जाता है।सड़क पर पानी भरने कारण लोगो को अपने घरों में जाने के लिए पानी मे घुस कर निकलना पड़ता है। जिसकी शिकायत कई बार करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होरही है।जिससे तालाब में भरे गन्दे पानी से दुर्गंध आती है । गांव बासियों में दुबारा बीमारी फैलने का भय सतारहा है।लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।जिसके कारण गांव में भारी रोषव्याप्त है।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment