Translate

Friday, August 30, 2019

अफवाहों को फ़ैलाने पर होगी सक्त कार्यवाही



शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।।आप सब अवगत हैं कि पिछले कुछ दिनों से पूरे जनपद में कुछ शरारती तत्वों द्वारा यह अफ़वाह फैलाई जा रही है कि “बच्चों की चोरी करने वाला गैंग सक्रिय हो गया है।” कुछ जनपदों में तो ऐसे मामले संज्ञान में आए हैं जिनमें बच्चा-चोरी की अफ़वाहों को सुनकर लोगों की भीड़ द्वारा किसी अजनबी या निर्दोष व्यक्ति को बच्चा-चोर समझकर उसको मारपीट कर घायल कर दिया यहाँ तक की अपने ही बच्चे या परिवार के किसी बच्चे को साथ लेकर जा रहे लोगों के साथ भी ऐसी घटनाएं घटित हो चुकि हैं । इस प्रकार की अफवाह/मारपीट के सम्बन्ध मे स्थानीय पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले व्यक्तियों/भीड़ के विरुद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही करते हुए घटना मे संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। यह ऐसा अमानवीय कृत्य है जो एक सभ्य व शिक्षित व्यक्ति एवं समाज के लिए किसी कलंक से कम नहीं है। अत: समाज सेवी पत्रकार शिवेंद्र सिंह सोमवंशी अपील करते है कि ऐसे किसी भी प्रकार के भ्रामक,असत्य खबरों/संदेशों को प्रचारित व प्रसारित कदापि न करें और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें* साथ ही यदि आपको कभी भी बच्चा चोरी की सूचना मिले या आपको ‘बच्चा चोर ! बच्चा चोर !!’ का ‘शोर’ सुनाई दे तो सबसे पहले 100 नम्बर डायल कर तत्काल पुलिस को सूचना दें तथा भीड का हिस्सा कदापि न बनें। अतः अफ़वाहों पर ध्यान न दें और न ही क़ानून को अपने हाथ में लें बल्कि अफ़वाहों को रोकने, जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने में अपनी पुलिस का सहयोग करें। ऐसी किसी भी अफवाहों व अपुष्ट संदेशों को सोशल मीडिया जैसे ट्वीटर/फेसबुक/वाट्सएप आदि पर पोस्ट/शेयर न करें। ग्रुप एडमिन भी ग्रुप की एक्टिविटी पर सतर्क दृष्टि रखें अन्यथा उनके विरुद्ध भी हो सकती है कार्यवाही ।

No comments: