भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के जन्म दिवस सद्भावना दिवस के रूप में मना डीएम ने दिलाई सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा
रायबरेली।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने तहसील सलोन में नवनिर्मित सभागार एवं राजस्व निरीक्षक (क्षेत्रीय कार्य) के कार्यालय का डोरी खीच कर उद्घाटन किया तथा देश में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के जन्म दिवस को संदभावना दिवस के रूप में मनाते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों को संदभावना दिवस प्रतिज्ञा दिलवाई जिसमें जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावनाओं के लिए कार्य करेंगे तथा हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवेधानिक माध्यम से सुलझाउगां। सलोन तहसील में सर्म्पूण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आम जन की समस्याओं को अंदेखी न करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को गम्भीरता व सवेदनशीलता के साथ सुना और आई हुई शिकायतों का समय से निस्तारण करें के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से एक है। जिसे अधिकारी संवेदनशीलता व गम्भीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें। उन्होंने ने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि
की जरूरत हो तो अवश्य करें। छोटी-छोटी समस्याओं, विवादों को भी गम्भीरता से लें। सलोन तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आम जन की समस्याओं/फरियादियों को सुना। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने राजस्व, वन विभाग, जिला पूर्ति, विघुत, स्वास्थ्य आदि विभागों को समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह, एसडीएम आशीष सिंह व तहसीलदार, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment