Translate

Saturday, August 31, 2019

दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण देने हेतु शिविर का हुआ आयोजन


डीह,रायबरेली।।  ब्लाक संसाधन केंद्र डीह में जिला बेसिक शिक्षा विभाग की समेकित शिक्षा इकाई के द्वारा जनपद के  विभिन्न विकास क्षेत्रों के 6 से 14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु मेज़रमेंट कैम्प का आयोजन किया गया  जिसमें जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्रों के मूकबधिर अस्थि दिव्यांग , दृष्टिबाधित, मानसिक मंद , प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात आदि दिव्यांगताओं से ग्रसित बच्चों ने मापन शिविर में प्रतिभाग किया । यहां इन बच्चों की विशेषज्ञों की टीम के द्वारा जांच की गई। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवशंकर मिश्रा  उपस्थित रहे।उन्होंने विशेष शिक्षक बृजेश  यादव द्वारा कैम्प को सफल बनाने में उनके प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रसंशा की और उन्हें आगे भी इसी प्रकार कार्य करने हेतु प्रेरित किया।  । शिविर में विशेषज्ञ के रूप में डॉ देवानन्द चौधरी, मलय श्रीवास्तव  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उपस्थित रहे। अन्य विशेषज्ञों की टीम में जिला  एलिम्को से  आनमोल आनन्द, संदीप सिंह, श्रीकांत सिंह, विनय समेकित शिक्षा से बृजेश यादव , अभय प्रकाश श्रीवास्तव,  नरेश सक्सेना, मल्लिका सक्सेना, राजेश शुक्ला ,महेश मोदनवाल, मीना वर्मा, जया शुक्ला, विजय पांडे, सुमन, परवीश, राकेश सिंह  चंद्रप्रकाश, आशा , रावेंद्र सिंह प्रेम बहादुर , शिवनंदन , ने अपने महत्वपूर्ण योगदान से शिविर को सफल बनाया।शिविर में व्यवस्थापन करते हुए विशेष शिक्षक बृजेश यादव ने  विभिन्न दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रेरित किया। शिविर में कुल दिव्यांग बच्चों के  हितार्थ कार्य करने लिए विशेष शिक्षकों के कार्यों की सराहना उन्होंने कहा कि दिव्यांग को समाज से जोड़ने के लिए विशेष शिक्षक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते हैं। शिविर में कुल 152 दिव्यांग बच्चों की जांच की गई जिन्हें 18 नवम्बर को आवश्यकता अनुसार  सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: