सरेनी,रायबरेली। सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब फॉल्ट ठीक कर रहे एक दिहाड़ी मजदूर की खंभे से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। इससे परिवारी जनों में कोहराम मच गया ।म्रतक मजदूर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।थाना क्षेत्र के बिठूली गांव के निवासी राजेश कुमार 25 वर्ष पुत्र राम चरण रनापुर विद्युत उपकेंद्र में दिहाड़ी मजदूर के रुप में कार्यरत था आज दोपहर को अपने साथी शंकर बक्स ग्राम गहरौली व अनुज सिंह सैदापुर अन्य के साथ तिवारीपुर कला गांव महेश दीक्षित का विद्युत फाल्ट ठीक करने गए हुए थे।दो लोग जो सखथ में गए हुए थे वह श मंदिर में बैठ गए जबकि राजेश खंभे पर चढ़ गया तभी किसी ने लाइन चालू कर दी और वह खंभे से नीचे गिर गया।लोगों द्वारा उसे भोजपुर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई ।इस ह्रदयविदीर्ण घटना से मां राम कली बहन सुशीला शीला कोमल व भाई रमेश कुमार रंजीत कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए साथ में फाल्ट ठीक करने गए अन्य दोनों लाइनमैंन शंकर बक्स व अनुज को हिरासत में ले लिया है। जब इस संबंध में एस आई राजीव सिंह चौहान से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि करंट लगने से एक संविदा कर्मी की मौत हो गई है ।मामला पंजीकृत कर लिया गया है व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment