Translate

Thursday, August 29, 2019

पूर्व चेयरमैन के घर शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का माल जलकर हुआ राख


कन्नौज।। सौरिख नगर में थाने के पास स्थित पूर्व चेयरमैन शाकिर अली के घर पर अचानक लगभग 11:00 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से दूसरी मंजिल के कमरे में आग लग गई थोड़ी देर में हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जितनी देर में परिवार कुछ समझ पाते आग ने पूरा घर चपेट में ले लिया था किसी तरह परिवार वाले अपने को बचा कर कुछ नीचे निकल पाए और कुछ पीछे बने हुए मकान में चले गए आग की लपटों का धुआं खिड़कियों  से बाहर निकलने लगा जिसके कारण थाने के सामने बने मार्केट में भी भगदड़ मच गई आग का धुआं देख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे आनन-फानन में उन्होंने फायर बिग्रेड को भी सूचना दे दी उधर नगर वासियों ने भी नाले के पानी से बिल्डिंग में पानी डालना शुरू कर दिया पास में स्थित मदरसा हयात उल उलूम की बिल्डिंग से भी लोग चढ़कर तथा समर से पानी डालना शुरू कर दिए उधर थानाध्यक्ष ने बिजली विभाग को सूचना देकर खंभे से शाकिर अली के मकान का तार कटवा दिया बाद में जनरेटर चलाकर समर के पानी  एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया थोड़ी देर में छिबरामऊ से फायर बिग्रेड भी पहुंच गई जिसमें लीडर फायरमैन रामबाबू वाह उनके साथ फायरमैन अतेंद्र और संत कुमार के द्वारा आग पर काबू पाया गया आग इतनी भयंकर थी आसपास के मार्केट के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी कहीं ऐसा ना हो कि आग की लपटें से निकली चिंगारी उनकी दुकान को जला ना दे बाद में शाकिर अली के पुत्र केसर खली ने नगरवासियों का धन्यवाद दिया लेकिन उससे पहले उनके लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था आग का तांडव लगभग 1 घंटे तक चला लोगों ने खिड़कियों के कांच तोड़कर पानी डालने की जगह बनाई परिजनों का कहना था की कि लगभग 500000 का सामान जलकर राख हो गया जिसमें ए सी एवं एलईडी टीवी सोफा सेट डाइनिंग टेबल तथा बेड कुर्सी लकड़ी की लगी हुई अलमारियां पर्दे एवं सजावटी गुलदस्ते रजाई गद्दे कपड़े एवं गृहस्थी का सामान आदि जलकर राख हो गया

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: