Translate

Tuesday, August 20, 2019

संदिग्ध युवक ने लड़की को बदनीयती से पकड़ कर ले जाने का प्रयास कर रहा था उसके चिल्लाने पर ग्रामीणों ने दौड़कर लडक़ी को बचाया और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया


सौरिख,कन्नौज ।। संदिग्ध युवक ने लड़की को बदनीयती से पकड़ कर ले जाने का प्रयास कर रहा था उसके चिल्लाने पर ग्रमीणों ने दौड़कर लडक़ी को बचाया।और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। सौरिख थाना क्षेत्र की खदिनी चौकी क्षेत्र की रहने वाली 14 बर्षीय लड़की सत्यदेव महिला विद्यापीठ बिद्यालय से पढ़कर घर वापस जा रही थी सूनसान जगह देखते हुए ग्राम राजपुर का रहने वाला बैजनाथ पुत्र बिच्छु लाल जो कि गहपुरा गाँव के समीप सूंनसान जगह पर पहले से घात लगाकर बैठा था।जैसे ही उस ने  पैदल जा रही लड़की को अकेला देखकर रोक लिया और  उसे पहले समोसा व जलेबी खिलाने का लालच देने लगा जब वह नही मानी तो उसने जबरदस्ती पकड़ कर साथ ले जाने लगा जिसपर वह बिरोध करते हुए चिल्लाने लगी जिसपर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़ कर बचाया तब तक  लड़की का भाई भी आ गया था ।ग्रमीणों ने 100 नंबर फोन कर दिया मौके पर खदिनी इंचार्ज मुकेश राणा ने  पहुंचकर ,उस युवक व लड़की के परिजनों को सौरिख थाने ले आयी जंहा उस युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूंछ तांछ शुरू कर दी लड़की के परिजनों की तरफ से अभी तक तहरीर नही दी गयी

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: