हरचंदपुर,रायबरेली।। मध्य रात्रि अचानक पक्का मकान भरभरा कर गिरने से गृह स्वामी के दोनों पैर फ्रैक्चर हुए, गृहस्थी का लाखों रुपए का सामान नष्ट हुआ। मौके पर प्रधान व हल्का लेखपाल ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया । हरचंदपुर कस्बे के पचपन वर्षीय सरदार सतनाम सिंह पुत्र स्व.त्रिलोक सिंह बीती रात्रि मे कमरे मे बैठकर टीवी देख रहा था कि रात्रि लगभग बारह बजे अचानक मकान से करकराहट आने की आवाज पर कमरे से बाहर आंगन की ओर भागा तभी अचानक पूरा मकान ध्वस्त हो गया मकान की दीवालो सतनाम के पैरों पर गिरने से दोनों पैर फ्रैक्चर हो गये ,कमरे मे रखा गृहस्थी का समस्त सामान मलवे मे तब्दील हो गया जिससे गृहस्वामी को लाखों की क्षति हो गयी और खाने के लाले पड गये है उधर देर रात्रि ही दीवाल की चपेट मे घायल पीड़ित को परिजनों ने सीएचसी पहुचाया लेकिन उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है उधर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने तत्काल पहुंचकर परिजनों को सहायता का आश्ववासन दिया जबकि प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल रामगोपाल वर्मा के पहुचने पर आकास्मिक घटना का आकलन करके अहेतुक सहायता शासन से दिलाए जाने की बात कही गई।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment