Translate

Wednesday, August 28, 2019

बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने कर दी दो इंजीनियरों की जमकर पिटाई पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान


रायबरेली।। बच्चा चोरी की अफवाहों के बीच रायबरेली में भी लोग निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं ताजा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के नरपतगंज के पास कुंडवल गांव का है जहां मंगलवार शाम कार सवार दो इंजीनियर मोबाइल टावर को ठीक करने आए उसी दौरान कुछ लोगों ने गांव के लोगों को आवाज देकर बुला लिया और कहा कि बच्चा चोर है बस फिर क्या ग्रामीणों ने बिना किसी जांच पड़ताल की उनकी जमकर पिटाई कर दी और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई और लोगों  को समझाने बुझाने का प्रयास किया ले ग्रामीणों ने घंटों दोनों इंजीनियरों को पुलिस के हवाले नहीं किया बाद में कड़ी मसक्कत के बाद घायल दोनों इंजीनियरों को पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया , इंजीनियरों की पिटाई का वीडियो सामने आया है जिसके मुताबिक पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जिन लोगों ने दोनों की पिटाई की है अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर ने बताया कि ऐसी अफवाहों से लोगों को बचना चाहिए अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें  फिलहाल जो तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं उसको संज्ञान में लेते हुए जिन लोगों ने पिटाई की है उनके वीडियो भी उपलब्ध हो चुके हैं और उन पर कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: