Translate

Sunday, August 25, 2019

दुनिया के सबसे बड़े जंगल में आग

पर्यावरण प्रेमियों ने कहा अमेजन हम तुम्हारे साथ हैं

फिरोजाबाद।। दक्षिण अमेरिका के देश ब्राजील में दुनिया के सबसे बड़े जंगल अमेजन में लगभग सोलह दिन पूर्व लगी भयानक आगमें लाखों पेड़ जलकर खाक हो गए। काफी संख्या में पशु पक्षियों की मौत हो गई। पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले अंतराष्ट्रीय संगठन एक्स्टिंक्शन रिबेलियन के माध्यम से पूरी दुनिया के साथ साथ सुहाग नगरी में पर्यावरण प्रेमियों को भी जानकारी हुई तो सभी भावुक हो गए और संवेदनाएं व्यक्त की। रेड टेप मूवमेंट के संस्थापक, सहायक निदेशक बचत एवं पर्यावरण प्रेमी प्रभात मिश्र ने बताया कि यह बहुत ही दुःखद घटना है जिसकी पूर्ति किया जाना संभव नहीं है क्योंकि सम्पूर्ण विश्व को 20 फीसद ऑक्सीजन अमेजन के जंगलों से मिलती है जहां भयंकर आग लगी है।रीतू गोयल (DIOS फिरोजाबाद) ने दुख जताते हुए कहा कि हम सभी अमेजन के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जल्द ही आग को रोकने हेतु किये जा रहे प्रयास सफल हों।प्रमुख समाजसेवी नितेश अग्रवाल ने घटना को दुःखद बताया और सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीन कुमार शर्मा व अन्य पर्यावरण प्रेमियों ने भी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि अमेजन तुम अकेले नहीं हो, हम तुम्हारे साथ हैं। हम तुम्हें बचा लेंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: