मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । जब विकास कार्य नाना टेक्निकली होगा तो समस्या सिर उठाए गी ही यही कुछ हाल है इन्द्रानगर का महिनो से सीवर लाइन के ब्रेकिंग को लेकर जितना इन्द्रानगर वासी परेशान है उसके लिए त्रिभुवन पैलेस समेत वे आधा दर्जन से अधिक लोग है जिन्होने इस इलाके के निकलने वाले पानी को जिस नाले से गुजरना होता है उस पर अतिक्रमण कर रक्खा है।ध्यान देनेवाली बात यह है कि नगर निगम के मैप स्केटर क्या कर रहे थे जब लोग नाले पर अतिक्रमण बतौर स्लैब डाल रहे थे जिन्हे रोका जा सकता था अब सवाल यह उठता है उन अतिक्रमण कारियों को वैधानिक प्रक्रिया के तहत नोटिस दी जाए। पर सवाल यह भी उठता है इस पौष इलाके मे तीस साल पहले जब सीवर लाइन बिछाई जा रही थी तब लाइन का फ्लो नही देखा गया था तब कहा सो रहे थे वो इंजीनियर जिन पर करोडों रूपये सरकार बाय करती है माना राकेट लाँच करने के बाद उसके इंजन मे तकनिकी दोष पैदा हो सकता है क्योकि वह मशीनी दोस का मामला है पर जमीनी तौर पर मैप बनाने वाला फिर उस पर काम किया जाना तो इंजीनियर के हाथ मे होता है। पर लगता है अधिकारी गण केवल कागजों पर ही करना जानते है।
No comments:
Post a Comment